Dear Healthcare Professionals,
I see a lot of our friends circulating their photo of COVID vaccination on social media plotform that motivate to others. I request to all those professionals who have got COVID vaccination recently, please share your experience about it. Please let's know how were you vaccinated, how did you feel after vaccination? Whether did you feel any reactions like headache, fever, nausea, itching, pain at injection site etc. Sharing your vaccination experience, will be valuable for others. That will be a learning lesson cum motivational factors for others.
जिन्होंने भी कोरोना वैक्सीनेशन लिया हैं,हम उनसे अनुरोध करते हैँ कि आप अपना कोरोना वैक्सीनेशन का अनुभव हमलोगों के ISHA plotform पर जरूर साझा करें. आप अपना अनुभव हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में व्यक्त कर सकते हैं. वैक्सीनेशन के बाद आपने कैसा महसूस किया और आपको अगर कोई रिएक्शन जैसे सिरदर्द, उलटी, बुखार, इंजेक्शन साइट पर दर्द आदि हुए हों तो जरूर बतायें. ये बतायें कि अगर कोई परेशानियां हुई तो वो सहन करने लायक थीं या बहुत ज्यादा थीं. आपके अनुभव को साझा करने से दूसरे अन्य लोगों को बहुत कुछ नई जानकारियां मिलेंगी और सीखने का अवसर भी मिलेगा.